Tuesday, May 13, 2014

मोबाइल में सेवा प्रदात्ता

क्या आपको भी आपकी मोबाइल सेवा प्रदात्ता कंपनी इस प्रकार के सन्देश भेजती है ??

क्या सरकार की नज़र या महिला आयोगों की नज़र या फिर बलात्कार होने के बाद मोमबत्ती लेकर महिलाओं की सुरक्षा के हक़ में नौटंकी करने वाले मोमबत्ती ब्रिगेड की तीक्ष्ण दृष्टी इस प्रकार के विज्ञापनों पर नहीं पड़ती है?
आजकल जब ओसतन 8 वर्ष का बालक मोबाइल का इस्तेमाल करता है उसकी मनोस्थिति को ये मोबाइल सेवा प्रदात्ता कम्पनियां किस और मोड़ना चाहती है ?


जो लोग ऑनलाइन पिटीशन दाखिल करना जानते है कृप्या इस प्रकार के विज्ञापनों के खिलाफ ऑनलाइन पिटीशन दाखिल करें ! भारत का अमरीकीकरण होने से बचाये !!http://www.youtube.com/watch?v=Nm8fafTWd3o

No comments:

Post a Comment